Kolkata: विश्वकर्मा पूजा की छुट्टी काट कर ईद पर दे दी डबल लीव, बुरी तरह घिरी Mamata Banerjee सरकार

  • 3:02
  • प्रकाशित: फ़रवरी 27, 2025

Kolkata: 25 फरवरी को कोलकाता नगर निगम ने एक आदेश जारी किया जिसमें ये लिखा था कि विश्वकर्मा पूजा की छुट्टी रद्द कर दी गई है औऱ उसकी जगह ईद की छुट्टी बढ़ाकर 2 दिन की कर दी गई है..ये आदेश हिंदी मीडियम स्कूलों के लिए था..बस इसी आदेश पर बवाल शुरु हो गया कि ईद पर 2 दिन की छुट्टी और विश्वकर्मा पूजा पर 1 दिन की छुट्टी भी काट दी गई..देखते ही देखते ये बवाल इतना बढ़ गया कि कोलकाता नगर निगम ने इस आदेश को ही रद्द कर दिया..और तो और ये आदेश जारी करने वाले शिक्षा विभाग के अधिकारी को कारण बताओ नोटिस भी भेज दिया गया..इसके बाद केएमसी ने इसपर अपनी सफाई दी है, इसे लेकर नगर निगम का कहना है कि ये एक टाइपो था यानि कि एक टाइपिंग एरर..आदेश को टाइप करते समय अनजाने में ये गलती हो गई..

संबंधित वीडियो