जानिए जलवायु परिवर्तन का खेती पर कैसा बुरा असर?

 

भारत हमेशा से कृषि प्रधान देश रहा है लेकिन बदलते मौसम और बदलते हालात के साथ बेहद जरूरी है की खेती के तरीकों में भी बदलाव लाया जाए । एक तो पानी की कमी और जो नदियाँ है या तो वो सुख रही है या फिर औद्योगिक और अन्य कचरे की वजह से जहरीली हो गई है । इसलिए तरीके ढूंढने होंगे की कम पानी के साथ उपज कैसे हो साथ ही कीटनाशकों का बेहिसाब इस्तेमाल भी जमीनों को बर्बाद कर रहा है । इसका मुकाबला करने के लिए organic खेती पर भी जोर देने की जरुरत है.