भारत हमेशा से कृषि प्रधान देश रहा है लेकिन बदलते मौसम और बदलते हालात के साथ बेहद जरूरी है की खेती के तरीकों में भी बदलाव लाया जाए । एक तो पानी की कमी और जो नदियाँ है या तो वो सुख रही है या फिर औद्योगिक और अन्य कचरे की वजह से जहरीली हो गई है । इसलिए तरीके ढूंढने होंगे की कम पानी के साथ उपज कैसे हो साथ ही कीटनाशकों का बेहिसाब इस्तेमाल भी जमीनों को बर्बाद कर रहा है । इसका मुकाबला करने के लिए organic खेती पर भी जोर देने की जरुरत है.