इस बार 26 जनवरी को कर्तव्य पथ पर तेजस भी दिखेगा. बीते नवंबर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने तेजस में उड़ान भरी थी. ये अपनी श्रेणी का दुनिया का सबसे छोटा और हल्का विमान है. तेजस एक मल्टीरोल फाइटर जेट हैं. इसमें ताकतवर अमेरिकी इंजन लगा है. एनडीटीवी पर गणतंत्र के स्पेशल 26 में जानिए इस फाइटर जेट की और खासियत.