दिल्ली के पंजाब खोड़ गांव की कहानी, पाकिस्तान के पहले PM लियाकत अली से क्या है इसका रिश्ता ?

दिल्ली में 360 गांव हैं और हर गांव का अपना एक इतिहास है. बाहरी दिल्ली में स्थित पंजाब खोड़ गांव की क्या है कहानी? पाकिस्तान के पहले प्रधानमंत्री लियाक़त अली से क्या है इसका रिश्ता ? बता रहे हैं रवीश रंजन शुक्ला