Kishore Kumar's 96th Birth Anniversary: Pag Ghungroo Song की कहानी जो उनकी रातों की नींद उड़ा दी

  • 4:03
  • प्रकाशित: अगस्त 04, 2025

Kishore Kumar Pag Ghunghroo Song: आज किशोर कुमार 96 साल के होते, जिन्हें हिन्दी सिनेमा का सबसे चुलबुला गायक माना जाता है। अमिताभ बच्चन, राजेश खन्ना जैसे सितारों की आवाज बनने वाले किशोर, खास तौर पर योडेलिंग के लिए मशहूर रहे। उन्होंने बंगाली, मराठी, असमिया, गुजराती, कन्नड़, भोजपुरी, मलयालम, ओडिया और उर्दू सहित कई भाषाओं में गीत गाए और 8 बार फिल्मफेयर अवॉर्ड जीता। लेकिन एक गाना ऐसा भी आया जो उनकी नाक में दम कर गया - 'पग घुंघरू बांध मीरा नाची थी' से 1982 की सुपरहिट फिल्म 'नमक हलाल'। इस गाने को अमिताभ के अनूठे अंदाज, किशोर की आवाज और बप्पी दा के संगीत ने ब्लॉकबस्टर बनाया, साथ ही उन्हें फिल्मफेयर अवॉर्ड भी दिलाया। 

संबंधित वीडियो