Khesari Lal Yadav Vs Pawan Singh: भोजपुरिया सुपर स्टार और सिंगर खेसारी लाल यादव जब से आरजेडी की टिकट पर मैदान में खड़े हुए हैं...तब से लेकर अब तक उनके टारगेट पर हैं बीजेपी नेता और पावर स्टार पवन सिंह ... इस बार खेसारी लाल यादव ने पवन सिंह पर कोई तंज तो नहीं कसा लेकिन मोर्चा जमकर खोल दिया है...हालांकि खेसारी के तमाम आरोपों पर बयानों पर पवन सिंह ने क्या जवाब दिया है आइए देखते हैं