Khesari Lal Yadav Chhapra Grand Welcome: बिहार की सियासत में भोजपुरी सुपरस्टार खेसारी लाल यादव की एंट्री ने छपरा में चुनावी माहौल को गरमा दिया है। छपरा विधानसभा से राजद प्रत्याशी के रूप में नामांकन दाखिल करने के बाद जब खेसारी लाल यादव अपने चुनावी कार्यालय का उद्घाटन कर समर्थकों के साथ एक विवाह भवन पहुंचे, तो उनके स्वागत किसी फिल्मी सीन से कम नहीं था। उत्साहित प्रशंसकों ने ड्रम और बाल्टी में करीब 200 लीटर दूध लाकर उन पर उड़ेलना शुरू कर दिया, जिससे पूरा परिसर दूध से भीग गया। 'दूध स्नान' के बाद कार्यकर्ताओं ने उन्हें 5 लाख रुपए के सिक्कों से तौलकर अपना समर्थन और सम्मान जताया। यह वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।