अफगानिस्तान पूरी तरह से तालिबान के कब्जे में है. हालांकि इससे पहले कई सारी रिपोर्ट्स में कहा जा रहा था कि 90 दिन में होगा, 120 दिन में होगा. अमेरिका को पहले ये विश्वास था कि ये होगा ही नहीं. लेकिन हुआ और चंद घंटे और कुछ दिनों में हो गया. स्थिति ऐसी उत्पन्न कर दी कि एक मानवीय त्रासदी का रूप ले लिया है अफगानिस्तान में. किस तरीके से लोग एयरपोर्ट पर पहुंच गये हैं और देश से निकलना चाहते हैं.