'हाथ' छोड़ दिया लेकिन 'कमल' के हुए प्रसाद. क्यों किया उन्होंने यह? उत्तर प्रदेश के कद्दावर कांग्रेसी नेता और राहुल गांधी के अलावा यूपी प्रभारी प्रियंका गांधी के बेहद क़रीबी रहे जितिन प्रसाद ने आज कांग्रेस को छोड़कर बीजेपी का दामन थाम लिया. यूपी में कांग्रेस का बड़ा ब्राह्मण चेहरा माने जाने वाले जितिन प्रसाद के बीजेपी में जाने के बाद यह चर्चा गर्मा गई कि क्या जितिन प्रसाद को बीजेपी अपना ब्राह्मण चेहरा बनाएगी और क्या जितिन भविष्य में बीजेपी में किसी बड़ी भूमिका में दिखाई देंगे? इस सारी चर्चाओं के बीच कांग्रेस आलाकमान ने जितिन के बीजेपी में जाने को बहुत तवज्जो तो नहीं दी, अलबत्ता प्रवक्ताओं की टीम ने ये ज़रूर कहा कि जितिन सत्ता के लालच में बीजेपी में गए हैं. हालांकि कयासबाज़ी ये भी शुरू हो गई है कि क्या जितिन प्रसाद के बाद अब अगला नंबर सचिन पायलट या मिलिंद देवड़ा का तो नहीं होगा?