खबरों की खबर : किसे डराता है किस?

  • 17:34
  • प्रकाशित: नवम्बर 24, 2014
इसमें शक नहीं कि इस ठहराव के ख़िलाफ़ एक प्रक्रिया बदलाव की भी है। कई आवाज़ें प्रतिरोध की हैं। पिछले दिनों चला किस ऑफ लव ऐसा ही प्रतिरोध है। अब बेंगलुरु में इसका विरोध संघ परिवार ही नहीं, कांग्रेस सरकार की ओर से भी हो रहा है।