बीजेपी प्रवक्ता संबित पात्रा (BJP Spokesperson Sambit Patra) के उस ट्वीट को ट्विटर ने Manipulated (हेर-फेर किया हुआ) बताया है, जिसमें उन्होंने आरोप लगाया था कि केंद्र सरकार और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को कोविड से निपटने में नाकाम रहने और बदनाम करने के लिए कांग्रेस ने "टूलकिट" बनाई है. पात्रा के इस 'कांग्रेस टूलकिट' के आरोप को ट्विटर द्वारा "हेरफेर मीडिया" के रूप में चिह्नित किया गया है. कांग्रेस ने ट्विटर से उनके और अन्य बीजेपी नेताओं के ट्वीट को हटाने का आग्रह किया था, जिसमें उनकी पुलिस शिकायत का हवाला देते हुए तथाकथित "टूलकिट" को ठगी का काम बताया गया था.