त्यौहार एक ऐसा मौका होता है जब आप धर्म जाति इन सब चीजों से ऊपर उठ के त्यौहार मनाते हैं. वो त्यौहार होता ही इसलिए क्योंकि उसको मनाया जाता है. एकता का एक प्रतीक होता है. लोग एक दूसरे का त्यौहार मनाते हैं. लेकिन जब त्यौहार ही नफरत का अड्डा बन जाए यह नफरत फैलाने की एक बहुत बडी वजह बन जाए तो इस से और क्या हो सकता है?