मुंबई निसर्ग चक्रवात के भयावह खतरे से बच गया. निसर्ग , अम्फान से कैसे अलग था ? अम्फान ने जहां पश्चिम बंगाल में भारी तबाही मचाई वहीं निसर्ग मुंबई और उसके आस-पास के इलाके में था. एक ओर जहां अम्फान की गति निसर्ग से ज्यादा थी वहीं अम्फान ने तबाही भी ज्यादा मचाई. निसर्ग से जहां एक भी मौत की पुष्टि नहीं हुई है. वहीं अम्फान ने बंगाल में 90 लोगों की जान ले ली थी. निसर्ग जहां तट पार करने के बाद कमजोर पड़ गया वहीं अम्फान को कमजोर पड़ने में समय लग गया.