कौन कितना किसान के हित में हैं सारी लड़ाई बस इसी बात की है, चाहे वो संसद में हो या सड़क पर हो. सिर्फ और सिर्फ इसी चीज को साबित करने की एक होड़ मची हुई है. ये हमने रविवार को भी देखा. संसद में सरकार ने इन बिलों को पास करा लिया है. लेकिन विपक्ष के कई सांसदों का कहना था कि जिस तरीके से सरकार ने इन बिलों को पास कराने की कोशिश की वो गलत थी. आज राज्य सभा चेयरमैन ने हंगामा करने वाले 8 सांसदों को सस्पेंड कर दिया. लेकिन ये सांसद सदन से बाहर नहीं गए. अब ये सांसद संसद परिसर में ही धरने पर बैठे हैं. धरने पर बैठे आम आदमी पार्टी के राज्य सभा सांसद संजय सिंह ने कहा कि इस बिल में कहीं भी एमएसपी के बारे में नहीं लिखा है.