ख़बरों की ख़बर : चीन से चली मंदी से हलाल हुआ दलाल पथ?

  • 17:41
  • प्रकाशित: अगस्त 24, 2015
आज भारतीय शेयर बाज़ार की तीसरी सबसे बड़ी गिरावट दर्ज की गई। बाज़ार का हाल देख बटरफ्लाई इफेक्ट याद आता है। बटरफ्लाई इफेक्ट- यानी अगर कोई तितली टोकियो में पंख फड़फड़ाती है तो बहुत कम ही सही- लेकिन एक संभावना इस बात की होती है कि न्यूयॉर्क में तूफ़ान आ जाए। बताया जा रहा है कि इस बार तितली ने चीन में पंख फड़फड़ाए हैं और ये तितली इतनी बड़ी है कि दुनिया डरी हुई है- कहीं तूफ़ान न आ जाए…

संबंधित वीडियो