महाराष्ट्र में कोरोनावायरस के मामले लगातार बढ़ रहे हैं. महाराष्ट्र सरकार ने राज्य के 80% बेड सरकार के नियंत्रण में ले लिए हैं. सामान्य वॉर्ड ,आइसोलेशन बेड के लिए अब ₹4000 प्रति दिन होगा, बिना वेंटीलेटर वाले आईसीयू के लिए 7500 रुपये रोज ,वेंटीलेटर वाले आईसीयू के लिए ₹9000 रोज दिन प्रति बेड कीमत होगी . सरकार ने कहा है कि अग्रिम रूप से यह व्यवस्था की गई है जो समय आने पर इस्तेमाल की जा सकती है. अब सवाल यह उठता है कि क्या स्थिति इतनी हाथ से निकल गई है कि सरकार को निजी अस्पतालों को भी अपने नियंत्रण में लेना पड़ रहा है ?