खबरों की खबर : वादों पर इरादा कितना मजबूत ?

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने शुक्रवार को अपनी प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि कृषि क्षेत्र में बुनियादी ढांचे के विकास के लिए सरकार एक लाख करोड़ रुपए लगाएगी. कृषि क्षेत्र के लिए 11 नए कदम उठाए गए हैं. उद्यमों की ब्रांडिंग के लिए 10 हजार करोड़ रुपए आवंटित किए गए हैं. सहकारी समिति संस्थाओं को फंडिंग दी जाएगी. अनाज भंडारण के लिए 500 करोड़ का प्रावधान किया गया है. साथ ही आवश्यक वस्तु अधिनियम में बदलाव किया जाएगा. इसके बाद किसान कहीं भी अपना सामान बेच सकेंगे और उत्पादों का उचित और बाजार भाव मिल सकेगा.

संबंधित वीडियो