चक्रवाती तूफान अम्फान ने भारी तबाही मचाई है. इस तूफान ने पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता पर जो मुसीबत ढाई है उसे तस्वीरों में ही बयां किया जा सकता है. बंगाल में तूफान की वजह से 72 लोगों की मौत हो गई. 15 की मौत कोलकाता शहर में हुई है. माना जा रहा है कि कोरोना से ज्यादा नुकसान इस तूफान से हुआ है. पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी का मानना है तूफान से एक लाख करोड़ रुपए का नुकसान हुआ है. 1999 के सुपर साइक्लोन से सबक लेकर ओडिशा ने जो बदलाव किए हैं उससे क्या दूसरे राज्य भी सीख सकते हैं ?