खबरों की खबर : सदन से दुखी सुमित्रा महाजन, डिप्टी स्पीकर पर कागज़ उछाले गए

  • 16:46
  • प्रकाशित: अगस्त 11, 2015
मंगलवार को लोकसभा चली, लेकिन जिस तरह चली, उस पर लोकसभा अध्यक्ष सुमित्रा महाजन दुखी हो गईं। संसद में नारेबाज़ी हुई, तख़्तियां लहराईं, कागज़ उछले, और हाथापाई की नौबत आते-आते बची। मुद्दा बस इतना था कि ललितगेट और व्यापमं पर बहस किस नियम से हो। बस सारे नियम टूट गए।

संबंधित वीडियो