वरिष्ठ वकील राम जेठमलानी का 95 साल की उम्र में रविवार सुबह दिल्ली स्थित उनके आवास पर निधन हो गया. जेठमलानी काफी समय से बीमार चल रहे थे. उनका लगातार इलाज चल रहा था. भाजपा अध्यक्ष और केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने उन्हें घर जाकर श्रद्धांजलि दी. जेठमलानी के एक बेटे महेश जेठमलानी हैं, वह भी जाने माने वकील हैं. वहीं उनकी एक बेटी अमेरिका में रहती हैं. जेठमलानी के निधन के मौके पर दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा, 'उन्होंने हमारे कई केस लड़े, उनकी कमी को पूरा नहीं किया जा सकेगा.' बीजेपी नेता अश्विनी चौबे ने कहा, 'मैं उनकी आत्मा की शांति की प्रार्थना करता हूं, ईश्वर उनके परिवार को इस कठिन समय में दुख सहन करने की शक्ति दे.'