काठमांडू की मुख्य सड़कें बैंगनी फूलों से अटे पड़े हैं जिन्हें आमतौर पर "जकरंदा" कहा जाता है. यह फूल मार्च और अप्रैल के महीने में पूरी तरह खिल जाते हैं. बैंगनी रंग के फूल का इस्तेमाल हमेशा नेपाली राजधानी काठमांडू को सजाने के लिए किया जाता रहा है, यह परंपरा कम से कम डेढ़ सदी से चली आ रही है. (Video credit: ANI)