Katchatheevu Island: एक छोटे से टापू कच्छतीवु पर Congress-BJP आमने-सामने | NDTV India

  • 19:41
  • प्रकाशित: अप्रैल 01, 2024
Katchatheevu Island: भारत और श्रीलंका के बीच के समुद्र में एक छोटा सा टापू है- दूरबीन से भी शायद आसानी से न दिखे। उसका नाम भी कम लोगों ने सुना होगा। लेकिन वो लोकसभा चुनाव का बड़ा मुद्दा बनता नज़र आ रहा है। इस टापू का नाम है कच्छतीवु। ये कभी भारत का हिस्सा था, लेकिन सत्तर के दशक में इंदिरा गांधी सरकार ने एक समझौते के तहत इसे श्रीलंका को दे दिया। अब इस पर प्रधानमंत्री मोदी ने सवाल उठाया है। उनका सवाल है- आख़िर कोई देश की ज़मीन किसी को कैसे दे सकता है? ये मां भारती का अंग कटने जैसा है।

संबंधित वीडियो