कश्मीरी कालीन को मिली नई जान, नए तौर-तरीकों ने खूबसूरती में लगा दिए चारचांद

  • 3:26
  • प्रकाशित: अप्रैल 29, 2023
अपनी खूबसूरती के लिए दुनिया भर में मशहूर कश्मीरी कालीन और खूबसूरत हो गई है. नए डिजाइन, नए रंग-रूप और इस्तेमाल के नए तौर-तरीकों ने खूबसूरती में चारचांद लगा दिए हैं. कश्मीरी कालीन बनाने का काम पहले ही बारीकी का था। अब बारीकी के काम में कैलिग्राफी के साथ जरी और चांदी के तारों का इस्तेमाल हो रहा है. कभी फर्श की शोभा बढ़ाने वाला कश्मीरी कालीन अब दीवारों पर भी चमक बिखेरने लगा है. (Video Credit: PTI)