Kashish Mittal IAS Story : IIT टॉपर, IAS अफसर और अब सिंगर Kashish Mittal ने क्यों बदली राह? | NDTV

  • 34:25
  • प्रकाशित: जुलाई 28, 2025

Kashish Mittal IAS to Singer Journey: हर युवा 12वीं के बाद अपने करियर को उड़ान देने के लिए जी-तोड़ मेहनत करते हैं. लेकिन कुछ लोग इन सपनों को हकीकत बनाकर नई राह चुनते हैं. ऐसे ही हैं कशिश मित्तल (Kashish Mittal) जिन्होंने IIT टॉप किया और फिर यूपीएससी क्रैक कर IAS बने. हाल ही में वह अपनी जॉब छोड़कर गाना गाते हुए दिख रहे हैं और उनका सिंगिंग वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. आइए जानें उन्होंने ऐसा क्यों किया और उनकी सफलता की कहानी 

संबंधित वीडियो