भारत और पाकिस्तान के बीच रिश्ते अभी सबसे बुरे दौर में हैं. सरहदों पर युद्धविराम उल्लंधन का सिलसिला लगातार जारी है. आज़ादी के बाद पहली बार पाकिस्तान ने भारत की डाक लेने से इनकार कर दिया है. यह किसी युद्ध के दौरान भी नहीं हुआ. लेकिन इन सबके बीच साझा संस्कृति की मजबूरियां कुछ गलियारे खोल देती हैं. भारत और पाकिस्तान के बीच एक छोटा सा गलियारा 9 नवंबर को खुल रहा है. करतारपुर में सिखों के मशहूर तीर्थ दरबार साहिब तक यह गलियारा खुल रहा है.