मेरी वजह से करतारपुर खुला, क्या ये चुभता है? नवजोत सिंह सिद्धू ने NDTV से कहा
प्रकाशित: जनवरी 04, 2022 06:29 PM IST | अवधि: 1:37
Share
पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू ने NDTV से खास बातचीत में कहा, "सिद्धू एक दिन गया. तुम वहां झप्पियां डालकर आए. ये कैप्टन साहब वहां गए, सुल्तान घोड़ा लेकर आए और किसको बिठाकर लाए, फिर बादल साहब भेड़ बकरी लेकर आए."