फिर विवादों में कर्नाटक की 'इंदिरा कैंटीन'

  • 2:20
  • प्रकाशित: नवम्बर 01, 2018
5 रुपये में नाश्ता और 10 रुपये में भरपेट खाना देने वाली कर्नाटक की इंदिरा कैंटीन एक बार फिर विवादों में है. नगर पालिका की बैठक के बाद जब इंदिरा कैंटीन से खाना कॉर्पोर्टर्स के लिए लाया गया तो बीजेपी के कॉर्पोर्टर्स ने खाने की गुणवत्ता और कैंटीन की साफ़ सफाई पर सवाल उठाते हुए खाने से मना कर दिया.