कर्नाटक विधानसभा का शीतकालीन सत्र खत्म हो गया लेकिन दो बिलों की वजह से है जो विवाद खड़ा हुआ, वह थमने का नाम नहीं ले रहा. भूमि अधिग्रहण बिल के साथ-साथ एपीएमसी कानून में बदलाव से किसानों के साथ-साथ व्यापारी भी परेशान है. अब कर्नाटक में न सिर्फ किसानों से सीधे व्यापारी जमीन खरीद पाएंगे बल्कि अब किसान एपीएमसी के बाहर अनाज और दूसरे उत्पादन बगैर किसी रोक-टोक के बेच पाएंगे.