कोरोना महामारी (Coronavirus) के इस समय में बच्चों को एक तरह से भुला दिया गया है. कोविड (Covid-19) ने न केवल बच्चों के स्वास्थ्य को गंभीर रूप से प्रभावित किया है, बल्कि स्कूल बंद होने से उनकी शिक्षा पर भी असर पड़ा है. लॉकडाउन के दौरान कई परिवारों की आय बुरी तरह से प्रभावित होने से कई बच्चों का समय से टीकाकरण नहीं हो सका है. साथ ही साथ पोषण और स्वास्थ्य पर भी असर पड़ा है. उम्मीद की जा रही थी कि लॉकडाउन के बाद चीजें बेहतर हो जाएंगी लेकिन अब लगता है कि बहुत लंबे समय तक चीजें सामान्य नहीं हो पाएंगी. इससे बच्चों के जीवन, शिक्षा और भविष्य पर असर पड़ेगा. बच्चों को कोरोना महामारी के खतरे से बचाने के लिए एनडीटीवी और यूनिसेफ ने एक विशेष अभियान 'रिइमैजिन आर चिल्ड्रन फ्यूचर' (#Reimagine) की शुरुआत की है. इसी पर एक विशेष टेलीथॉन कार्यक्रम आयोजित किया गया है. कार्यक्रम में शाहीन मिस्त्री ने कहा कि हमें बच्चों को शिक्षा जारी रखने में मदद करने के लिए फंड जुटाने की आवश्यकता है. कार्यक्रम में करीना कपूर ने कहा कि बच्चे आवश्यक चीजें सीखने से चूक रहे हैं. कई लड़कियों के भी स्कूल वापस जाने की संभावना नहीं है.