1983 के वर्ल्ड कप विजेता कप्तान कपिल देव ने टीम इंडिया के मौजूदा कप्तान रोहित शर्मा के फॉर्म को लेकर चिंता जताई है. एक इंटरव्यू में उन्होंने कहा कि रोहित शर्मा एक बड़े खिलाड़ी हैं. मुझे उम्मीद है कि वह जल्दी ही फॉर्म में लौट आएंगे. पूरा देश टीम के प्रदर्शन का इंतजार कर रहा है. हाल के दिनों में टीम ने कुछ समय तक अच्छा क्रिकेट खेला. लेकिन टीम फिलहाल अस्थिर दिख रही है. Ind Vs Eng: कटक में भारत और इंग्लैंड के बीच दूसरे वनडे से पहले भारतीय टीम के 3 खिलाड़ियों ने पुरी के जगन्नाथ मंदिर में भगवान का आशीर्वाद लिया. ऑलराउंडर अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर और स्पिनर वरुण चक्रवर्ती ने शनिवार को पुरी में भगवान जगन्नाथ के दर्शन किये.