कानपुर: 100 साल से अधिक पुराना चमड़ा उद्योग बदहाल, रोजगार के सबसे बड़े स्रोत पर संकट

  • 13:22
  • प्रकाशित: फ़रवरी 18, 2022
कानपुर अपने चमड़ा उद्योग के लिए बेहद प्रसिद्ध था. कई वजहों से कानपुर के चमड़ा उद्योग की हालत बदहाल है. सरकार ने एक नियम बनाया कि 15 दिन फैक्‍ट्री चलेगी और 15 दिन नहीं. ऐसे में हमारे सहयोगी संकेत उपाध्‍याय ने इस उद्योग से अपनी रोजी कमाने वाले लोगों से बात की और चमड़ा उद्योग के सामने आए संकट के बारे में जाना.