कंझावला केस: कार में सवार पांच लोगों को पता था कि एक लड़की को टक्कर लगी है और वह एक्सेल में फंस गई है. सूत्रों ने कहा कि वे कथित तौर पर उसे कुचलने के इरादे से आगे और पीछे गाड़ी चलाते रहे. पुलिस सूत्रों ने कहा कि लगभग ढाई किमी तक गाड़ी चलाने के बाद आरोपी पुरुषों ने महिला की बांह भी देखी. लेकिन पीसीआर वैन को देखते ही वो फिर से लड़की को घसीटते हुए आगे बढ़ गए.