कंझावला मामला : 3 डॉक्‍टरों ने किया युवती के शव का पोस्‍टमार्टम, चश्‍मदीद से अलग पुलिस के दावे

  • 8:17
  • प्रकाशित: जनवरी 02, 2023
कंझावला मौत मामले में मृतक युवती का तीन डॉक्‍टरों के पैनल ने पोस्‍टमार्टम किया है. पोस्‍टमार्टम करीब डेढ़ घंटे चला. वहीं वक्‍त बीतने के साथ ही इस मामले में नई जानकारियां सामने आ रही हैं. सामने आया है कि इस मामले में पुलिस और चश्‍मदीद अलग-अलग दावे कर रहे हैं. 
 

संबंधित वीडियो