NDTVYouthForChange : भाषा से लिबास तक, 10 सालों में बहुत कुछ बदला: कंगना

  • 2:08
  • प्रकाशित: अगस्त 28, 2017
एनडीटीवी यूथ फॉर चेंज कार्यक्रम में शामिल हुईं कंगना रनोट ने बताया कि जिस वक्त उन्होंने इंडस्ट्री में कदम रखा था, तब रीजनल चीजों को अहमियत नहीं दी जाती थी. 10 साल पहले बॉलीवुड में इंग्लिश और फ्रेंच का बोलबाला था. कंगना बताती हैं- जब मैंने काम शुरू किया था तब अपने शरीर, अपने रंग को लेकर हर किसी में शर्मिंदगी थी. हर किसी को हरियाणवी एक्‍सेंट दिखा वह नया लगा, क्‍योंकि वह कभी दिखाया ही नहीं गया था.

संबंधित वीडियो