NDTVYouthForChange : औरत के लिए डिग्‍निटी सबसे अहम : कंगना रनोट

  • 2:10
  • प्रकाशित: अगस्त 28, 2017
एनडीटीवी यूथ फॉर चेंज कार्यक्रम में शामिल हुईं कंगना ने कहा कि जिंदगी में सबकुछ नहीं मिलता है, लेकिन मुझे लगता है कि एक औरत के लिए उसकी डिग्‍निटी (सम्‍मान) सबसे ज्‍यादा जरूरी होता है. मैं लड़कियों से जरूर कहना चाहूंगी कि आप अपने घरवालों को अपने मन की बात बताए. मां या औरतों को लेकर जो महिमामंडन किया जाता है उसका हमें विरोध करना होगा. अगर आपका बॉस, आपका बेटा, आपके पिता आपके साथ बद्तमीजी करें तो उसका विरोध करें.

संबंधित वीडियो