उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और बीजेपी के दिग्गज नेता कल्याण सिंह का शनिवार को निधन हो गया. वह 89 साल के थे और लंबे वक्त से बीमार चल रहे थे. कल्याण सिंह दो बार उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री रहे. इसके साथ ही वह राजस्थान और हिमाचल प्रदेश के राज्यपाल भी रहे. कल्याण सिंह के निधन पर प्रधानमंत्री मोदी, गृह मंत्री अमित शाह और यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ समेत कई नेताओं ने दुख व्यक्त किया. देखिए रिपोर्ट...