हम लोग: अदाकारी काजोल के खून में ही है

  • 39:28
  • प्रकाशित: अक्टूबर 07, 2018
अदाकारी काजोल के खून मे ही है. काजोल को 6 फिल्म फेयर अवार्ड मिले. मां-नानी-मौसी सभी बेहतरीन एक्टर. जब फिल्मों में कदम रखा तो स्क्रीन पर छा जाने की वही तलब उनके अंदर भी दिखा. फिल्म बेखूदी से उन्होंने अपने करियर की शुरुआत की. बाजीगर में अपनी एक्टिंग से उन्हें पहचान मिली. कुछ कुछ होता है के लिए वह आज भी लोगों के बीच जानी जाती हैं.