K Kavitha Arrested: Delhi Liquor Policy में KCR की बेटी के कविता गिरफ़्तार, अब Court में होगी पेशी

  • 6:51
  • प्रकाशित: मार्च 15, 2024
दिल्‍ली शराब नीति मामले (Delhi Liquor Policy case) में प्रवर्तन निदेशालय (Enforcement Directorate) ने बड़ी कार्रवाई करते हुए भारत राष्‍ट्र समिति की नेता के कविता (K Kavitha) को हैदराबाद से गिरफ्तार कर लिया है. ईडी अब के कविता को पूछताछ के लिए दिल्‍ली ले जा रही है. के कविता के हैदराबाद स्थित घर पर आज ही ईडी ने छापेमारी की थी, जिसके कुछ घंटों के बाद उन्‍हें गिरफ्तार कर लिया गया. कविता ने ईडी के कुछ समन नजरअंदाज किए थे. इसी के बाद ईडी ने उनके घर पर छापेमारी की थी.