ग्वालियर राजघराने के महाराज और केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया को बीजेपी ने लोकसभा चुनाव में गुना सीट से उम्मीदवार बनाया है. सिंधिया लगातार छंटवी बार इस सीट से चुनाव लड़ रहे हैं. इससे पहले वह एक उप चुनाव और 5 लोकसभा चुनाव यहां से लड़ चुके हैं. सिंधिया 2020 में कांग्रेस छोड़ बीजेपी में शामिल हो गए थे. अपने निर्वाचन क्षेत्र में प्रचार के दौरान गुरुवार को सिंधिया ने NDTV के साथ एक्सक्लूसिव बातचीत की. इस दौरान उन्होंने अपनी पुरानी पार्टी को Bankrupt यानी दिवालिया करार दिया है. ज्योतिरादित्य सिंधिया ने ये भी बताया कि आखिर बड़ी संख्या में कांग्रेस ने पार्टी छोड़कर बीजेपी में क्यों शामिल हो रहे हैं.