लॉकडाउन में अपने पिता को साइकिल के पीछे बिठाकर ज्योति गुड़गांव से 1300 किलोमीटर दरभंगा पहुंच गई. रास्ता परेशानियों भरा था लेकिन ज्योति के हौसले ने उन्हें उनकी मंजिल तक पहुंचा ही दिया. ज्योति के पिता पहले ऑटो चलाकर अपने परिवार का पेट पालते थे लेकिन लॉकाडाउन से सारा काम बंद हो गया. इसके बाद ज्योति ने पुरानी साइकिल खरीदी और पिता को लेकर अपने गांव चल पड़ी. ज्योति के हौसले की हर जगह तारीफ हो रही है और उसकी आगे की पढ़ाई के लिए भी आश्वसान दिया गया है.