Justice Verma Cash Case: Supreme Court ने दिया यशवंत वर्मा को झटका, जानें अदालत ने क्या कहा ?

  • 4:18
  • प्रकाशित: अगस्त 07, 2025

Justice Verma Cash Case: जस्टिस यशवंत वर्मा को पद से हटाने के लिए कार्यवाही का रास्ता साफ हो गया है. सुप्रीम कोर्ट ने आंतरिक प्रक्रिया की वैधता को चुनौती देने वाली याचिका खारिज कर दी है. सुप्रीम कोर्ट ने कार्यवाही का अंश पढ़ते हुए कहा कि हमने कहा है कि हमारी किसी भी टिप्पणी से भविष्य की कार्यवाही में याचिकाकर्ता को कोई नुकसान न हो. हम सावधानी से कदम उठाएंगे. भविष्य में, यदि आवश्यक हो, उचित उपायों के माध्यम से शिकायतें उठाने की संभावना खुली है. #JusticeYashwantVarma #SupremeCourt #BurntCurrencyCase #InternalInquiry

संबंधित वीडियो