लोढा कमेटी द्वारा भारतीय क्रिकेट नियंत्रण बोर्ड (बीसीसीआई) के बैंक खाते सील कर दिए जाने के बाद भारत और न्यूज़ीलैंड के बीच जारी सीरीज़ पर रद्द होने का जो खतरा मंडरा रहा था, वह अब टल गया है. जस्टिस लोढ़ा ने एनडीटीवी से साफ किया है कि हमारे ई-मेल का गलत मतलब निकाला गया. मैच और क्रिकेट से जुड़े काम के खर्च पर हमने रोक नहीं लगाई है.