Junior Natwarlal | जब 40 दिन का जज बन बैठा कार चोर, अब Junior Natwarlal पर फिल्म बना रहा Bollywood

  • 2:07
  • प्रकाशित: अगस्त 26, 2024

Junior Natwarlal Film: जूनियर नटवर लाल (Junior Natwarlal) के नाम मशहूर इस सुपर चोर पर अब फिल्म बनने जा रही है. फिल्म को श्रीनाथ राजेंद्रन डायरेक्ट कर रहे हैं. ये फिल्म प्रीति अग्रवाल और चेतन उन्नियाल की किताब मनी राम पर आधारित है. जानते हैं कौन था ये जूनियर नटवर लाल जिसको 90 से ज्यादा बार गिरफ्तार किया गया था और 40 दिन के लिए वह फर्जी तौर पर जज बनकर भी रहा था.