पश्चिम बंगाल में अपने लिए सुरक्षा की मांग कर रहे हड़ताली डॉक्टरों ने कहा है कि वो मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से बातचीत के लिए तैयार हैं. डॉक्टरों की हड़ताल का आज छठा दिन है. लेकिन उनका कहना है कि बातचीत बंद कमरे में नहीं, मीडिया के सामने होनी चाहिए. NRS अस्पताल में अपने साथी डॉक्टर पर मरीज़ की मृत्यु के बाद उसके परिजनों के हमले के विरोध में डॉक्टर हड़ताल पर हैं. उनके समर्थन में देश में कई जगह डॉक्टरों ने काम रोक दिया जिससे मरीज़ों को भी परेशानी हुई है. दिल्ली के एम्स के डॉक्टरों ने भी ममता बनर्जी को 48 घंटों का वक्त दिया था. देश भर में डॉक्टरों में नाराज़गी के बाद शनिवार को ममता बनर्जी ने डॉक्टरों से हड़ताल ख़त्म करने की अपील की थी. उन्होंने कहा था कि जूनियर डॉक्टरों की मांग मान ली है. उन्होंने डॉक्टरों से काम पर लौट आने की मांग की थी.