पान की दुकान से कॉमनवेल्थ में मेडल जीतने तक का सफर

  • 5:16
  • प्रकाशित: अगस्त 04, 2022
संकेत सरगर ने कॉमनवेल्थ गेम्स में वेटलिफ्टिंग में भारत के लिए पदक जीता है. यहां तक पहुंचने के लिए संकेत को काफी संघर्ष करना पड़ा. पिता की पान और चाय की दुकान में भी संकेत बैठते थे, उनकी पिता की मदद किया करते थे. पिता ने कर्जा तक लेकर बेटे को आगे बढ़ने में मदद की और आज पूरा देश संकेत पर गौरव कर रहा है. इस बारे में बता रहे हैं सुशील महापात्रा.

संबंधित वीडियो