मालाबार युद्धाभ्यास : अमेरिकी एयरक्राफ्ट कैरियर यूएसएस निमित्ज पर पहुंचा NDTV

  • 3:19
  • प्रकाशित: जुलाई 17, 2017
हिंद महासागर में अमेरिका, जापान और भारत की सेना ने संयुक्त युद्धाभ्यास किया. इसे समुद्र में चीन की दादागिरी को चुनौती देने के तौर पर देखा जा रहा है.युद्धाभ्यास में शामिल अमेरिकी बेड़े का एक लाख टन वजनी एयरक्राफ्ट करियर यूएसएस निमित्ज सबके आकर्षण का विषय बना हुआ है.