पद्म श्री के लिए चयनित जोधइया बाई की सिर पर नहीं है छत, मकान के लिए PM से कर चुकीं हैं अपील

  • 4:55
  • प्रकाशित: जनवरी 27, 2023
मध्य प्रदेश के उमरिया जिले की जोधइया बाई बैगा उन 91 लोगों में शुमार हुई हैं जिन्हें इस बार पद्म श्री से नवाजा जाएगा. 84 वर्ष उम्र पर कर चुकीं जोधइया बाई ने रंगों से अपनी और उमरिया जिले की अलग पहचान बनाई है लेकिन उसी ज़िले में वो एक अदद आवास के लिए तरस रही हैं. उनका कहना है कि पिछले साल प्रधानमंत्री से मुलाकात के दौरान भी उन्होंने इसका ज़िक्र किया था लेकिन अभी तक उन्हें आवास नहीं मिला. 
 

संबंधित वीडियो