UP Rojgar Mela 2024: यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज अलीगढ़ के खैर में रोजगार मेले का उद्घाटन किया. साथ ही लोन, टैबलेट व स्मार्ट फोन का वितरण भी किया। इस दौरान जनसभा को संबोधित करते हुए योगी आदित्यनाथ ने कहा कि विकास का कोई विकल्प नहीं हो सकता, विकास के साथ रोजगार चाहिए, इन सबके लिए सुशासन चाहिए। उन्होंने कहा कि आज देश प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में दुनिया में आगे बढ़ रहा है, सरकार जनता के दरवाजे पर रोजगार देने पहुंच रही है और जिसकी जितनी क्षमता है उसे उसके अनुसार रोजगार दिया जा रहा है।