जेएनयू प्रशासन के नोटिस के बाद भी आज कक्षाएं शुरू नहीं हो पाई हैं. जेएनयू छात्र संघ और शिक्षक संघ अपनी मांगों को लेकर अब भी हड़ताल पर है. कक्षाओं में न तो छात्र पहुंचे हैं और न ही शिक्षक. इनका कहना है कि जब तक वीसी का इस्तीफ़ा नहीं होता तब तक हालात सामान्य नहीं हो सकते. कल ही जेएनयू प्रशासन ने नोटिस जारी कर आज से क्लासेज़ शुरू करने को कहा था, लेकिन गतिरोध के बीच आज भी कक्षाएं सुनी पड़ी हैं. इधर शिक्षक संघ आज एक बार मानव संसाधन मंत्रालय के दफ़्तर जा रहा है, जहां वो एक डॉज़ियर देंगे और वीसी को हटाने की मांग करेंगे. वहीं दूसरी ओर जेएनयू में रजिस्ट्रेशन की आख़िरी तारीख भी 15 जनवरी तक बढ़ा दी गई है. साथ ही छात्रों से लेट फीस भी नहीं ली जाएगी. आपको बता दें कि रजिस्ट्रेशन को लेकर हुए विवाद के बाद ही कैंपस के अंदर 5 जनवरी को JNU में नकाबपोश गुंडों ने हमला कर दिया था जिसमें कई छात्र और शिक्षक घायल हो.