'इसको लेकर हम बहुत चिंतित हैं...' : दुमका और चतरा की घटनाओं पर बोलीं जेएमएम नेता महुआ मांझी

  • 9:58
  • प्रकाशित: अगस्त 31, 2022
हाल के दिनों में झारखंड में महिलाओं पर अपराध की कई घटनाएं सामने आई हैं. दुमका में नाबालिग लड़की की जला कर हत्या कर दी गई. वहीं, चतरा की छात्रा पर एसिड अटैक हुआ. इस मामले पर जेएमएम नेता महुआ मांझी ने कहा कि यह बहुत ही दुखद है, इसको लेकर हम बहुत चिंतित हैं. सरकार भी इन मामलों पर गंभीर है.